कुमाऊ: स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस ने कुमाऊ में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए एक जागरूकता सन्देश जारी किया है जो लोकल भाषा ( LOCAL is VOCAL) में जारी किया गया है।
सुने नवगठित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (कुमाऊं) के हेड कॉन्स्टेबल सतेंद्र गंगोला का यह जागरूकता सन्देश।
यह भी पढ़ें: नैनीताल: राम सेवक सभा मैदान में मंत्रोउचारण के साथ हुआ होली कार्यक्रम आयोजित, होल्यारों ने जमकर गाए होली गीत