पिथौरागढ़: सल्ट विधानसभा में भले ही उपचुनाव हो रहे हैं, लेकिन यहां के चुनावी हालात बहुत हद तक 2017 के जैसे ही हैं। आप को बतादें कि 2017 के चुनावों में भले ही जीत बीजेपी के सुरेन्द्र जीना की हुई थी, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर दी थी। बीजेपी के जीना को इस चुनाव में जहां 21581 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस की उम्मीदवार गंगा पंचोली को 18677 वोट मिले थे। उम्मीदवारों के लिहाज से देखा जाए तो 2017 में कुल 10 दावेदार मैदान में उतरे थे तो इस बार इनकी संख्या घटकर सिर्फ 7 हो गई है।
अंतर इतना है कि विधायक सुरेन्द्र जीना के निधन के बाद भाजपा ने उनके भाई महेश जीना को मैदान में उतारा हैं, तो वहीं कांग्रेस ने 2017 की रनर-अप रही गंगा पंचोली पर फिर से दांव खेला है।
इसी बीच प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट जो कि आजकल सल्ट विधानसभा उपचुनावों में जोरों शोरों से लगे हैं, का कहना है कि गंगा पंचोली की जीत सुनिश्चित है। सल्ट की जनता डबल इंजन की सरकार को करारा जवाब देने का मन बना चुकी है।