दीपक जोशी की रिपोर्ट;
पिथौरागढ़, 19 जून 2021: जिले में हो रही लगातार भारी वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आनन्द स्वरूप द्वारा सभी तहसीलों से संपर्क कर भारी वर्षा से हो रहे नुकशान की जानकारी लेते हुए किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए सभी उपजिलाधिकारियों व अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देर्शित किया गया हैं। लगातार भारी वर्षा से जिले की नदियों में जल स्तर बढ़ने से एहतियातन नदी किनारे रह रहे लोगों को स्थानीय प्रशासन व पुलिस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। जिसके लिए इन क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों में रखे जाने के लिए राहत व पुनर्वास केन्द्र भी पूर्व से ही चिह्नित किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अलर्ट रहते हुए किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। तहसील धारचूला के घटखोला में काली नदी से भारत की ओर हो रहे कटाव को रोके जाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी धारचूला को तत्काल सिंचाई विभाग के माध्यम से बोल्डर आदि से सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए गए। जिसके अनुसार सिंचाई विभाग धारचूला द्वारा शनिवार से घटखोला में सुरक्षात्मक कार्य भी प्रारम्भ कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग जो विभिन्न स्थानों में बंद हो गया है, उसे तत्काल खोले जाने हेतु बीआरओ के अधिकारियों को निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी द्वारा थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग जो हरड़िया के पास लगातार बंद हो जा रहा है, उसे त्वरित गति से खोले जाने हेतु डोजर व जेसीबी की संख्या बढ़ाने के साथ ही नाचनी में भुजगड़ नदी में बना मोटर पुल का एबटमेंट जो खतरे की जद में आ गया है, को तत्काल उसकी जाँच कर उसके सुरक्षात्मक कार्य की कार्यवाही करने के अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर पुल की मरम्मत कार्य के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें: Video: पिथौरागढ़: गौरी नदी उफान पर, देखिए दृश्य
जिलाधिकारी ने दारमा घाटी को जोड़ने वाले मोटर मार्ग जो विभिन्न स्थानों में क्षतिग्रस्त हो गया है, उसे भी शीघ्र ही यातायात के लिए खोले जाने के लिए कार्यदाई संस्था केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण विभाग से सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बंद सड़कों को तत्काल खोला जाय, इस हेतु पर्याप्त सन्ख्या में मशीन, उपकरण व मैन पावर क्षेत्र में तैनात किया जाय। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि वह अपने कार्य क्षेत्र में बने रहे, ग्रामीण क्षेत्र में जो अधिकारी, कर्मचारी तैनात हैं, वह अपनी तैनाती स्थल पर बने रहें, तथा अपना मोबाइल ऑन रखें। ताकि ग्रामीणों को भी प्रशासन की उपस्थिति गांव में दिखे, जिससे इस आपदा काल में उनकी हिम्मत बढ़े। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल रिस्पॉन्स करें।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करे सरकार – कांग्रेस प्रदेश पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय