नरेश नौटियाल की रिपोर्ट
टिहरी गढ़वाल: टिहरी गढ़वाल जौनपुर के भूटगांव में संस्कृति विभाग द्वारा 49.59 लाख रुपये की लागत से नई द्वारिकापुरी के शिव मंदिर का लोकार्पण व मूर्ति स्थापना पर बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पहुंचे, जंहा ग्रामीणों ने मंत्री का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: Video: औद्योगिक विकास योजना-2017 के लाभार्थियों को 35 करोड़ की सब्सिडी वितरित की गई, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वितरित किये सब्सिडी के चैक
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में पंडित दीनदयाल योजना के होमस्टे, टूरिज्म व पंजिग जैसी योजाना के माध्यम से युवाओं व ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ उठाकर स्वरोजगार से जोड़ने की अपील की है। साथ साथ यह भी कहा कि जो यंहा पर भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है, उसे सरकार टूरिज्म सर्किट से जोड़ने का काम करेगी, जिससे यंहा के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों के परिजनों को किया सम्मानित, कोरोना से बचाव में सहयोग करने वाली संस्थाओं का भी किया सम्मान