देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि “लॉक डाउन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को खुद फेसला लेना चाहिए, न कि केंद सरकार पर निर्भर रहना चाहिए। केंद सरकार लॉक डाउन की अवधि बढ़ायेंगे तो हम बढ़ायेंगे, यह कोई बात नहीं होती। प्रदेश सरकार को अपने प्रदेश का खुद आकलन करना चाहिए, केंद्र सरकार पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए। यह सरकार को खुद निर्णय लेना चाहिए कि लॉक डाउन बढ़ाना है या नहीं। राज्य की परिस्थितियों को देखकर उसको फैसला लेना चाहिये।”
उन्होने प्रदेश में राशन कार्ड पर मिलने वाले राशन पर भी सवाल उठाए। उन्होने कहा कि “एक राशन कार्ड पर जो राशन मिलता है, वो मुश्किल से 7 से 8 दिन चलता है। जबकि एक परिवार में 5 से 6 लोग रहते है और 15 किलो राशन कब तक चलेगा। सरकार का यह कहना कि हम 1 से 2 महीने मुफत राशन देंगे, लकिन सरकार को यह देखना चाहिये कि राशन पूरे महीने चलना चाहिये, न कि 1 से 2 महीने मुफत राशन देंगे। राशन पूरे महीने चलना चहिये। में सरकार से आग्रह करता हों कि वह इस मुद्दे को गंभीरता से लें।
देखें क्या कुछ और महत्वपूर्ण बातें उन्होने मीडिया से बात करते हुए कही।