मसूरी: पहाड़ो की रानी मसूरी व आसपास के छेत्र भारी भारी बारिश से मसूरी देहरादून मार्ग पानीवाला बेंड के पास मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सड़क की दिवार गिरने से यातायात में भारी कठिनाइयाँ हो रही है। जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लम्बी कतारें लगी है। सड़क के दोनों और पुलिस मुस्तैद है। मसूरी आने व देहरादून जाने वाले वाहनों को एक एक कर छोड़ा जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता का कहना है कि छोटे वाहनों के लिए अभी मार्ग को सुचारू कर दिया है, लेकिन बड़े वाहनों को अभी जाने नहीं दिया जा रहा है। वंही उन्होंने कहा कि मार्ग को 10 से 15 दिनों में पूर्ण रूप से खोल दिया जायेगा।
वंही दूसरी और एनएच 707A गड्डी खाना व फायर स्टेशन के पास मार्ग छतिग्रस्त हुआ है, जिससे वाहनों को यातायात में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वंही एनएच 707A के अवर अभियन्ता ने कहा कि मार्ग का निरक्षण किया गया है और जहाँ जंहा पर पानी की रुकावट हो रही है उन्हें खोला जा रहा है और जंहा भी मार्ग टुटा हुआ है, उसे सुचारू किया जायेगा।