देहरादून: देहरादून में कोरोना कर्फ्यू में आज सुबह 7 से 10 बजे तक दुकान खुलने का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन निर्धारित समय के बाद भी लोग बेवजह सड़को पर घूमते हुए मिले। इतना ही नहीं, पुलिस द्वारा वजह पूछे जाने पर लोग तरह-तरह से बहाने और बहस भी करते दिखे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: प्रदेश में कुछ IAS व PCS अधिकारियों में हुआ फेरबदल
ऐसा ही एक मामला देहरादून में सामने आया जब दून पुलिस ने घण्टाघर पर एक स्कूटी सवार युवक और युवती को रोका। पुलिस द्वारा वजह पूछने जाने पर युवती का कहना था कि मोबाइल का लॉक खुलवाने जा रहे है, लेकिन इस दौरान युवती द्वारा पुलिस के साथ बदसलूकी की गई, जिसके बाद पुलिस ने उनकी गाड़ी सीज कर दी।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: उत्तराखंड सरकार कोविशिल्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिक आदि वैक्सीन को अन्य देशों से करेगी इंपोर्ट, कमेटी का हुआ गठन, ग्लोबल टेंडर के माध्यम से होगा क्रय