ललित जोशी की रिपोर्ट;
नैनीताल: सरोवर नगरी व उसके आसपास कई दिनों से तेज बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश व ओला वृष्टि हो रही है, जिसके चलते भवाली अल्मोड़ा मार्ग के समीप कैंची धाम मंदिर के पास बादल फटने की घटना जानकारी मिली है। अलबत्ता कोई जनहानि नही हुई है। संभवतया अब तक की पहली घटना हो गई।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोविड-19 का कहर जारी: आज 109 मरीज़ों की मौत, 7749 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 7005, देहरादून में 2352 कोरोना पॉजिटिव
इस घटना के बाद भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर भारी मात्रा में मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। साथ ही बाबा नीब करौरी के मुख्य एवं पास स्थित गुफा वाले मंदिर में भी काफी मलबा आया है। मुख्य मंदिर में मलबा हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शाम घिरने एवं हल्की बारिश जारी रहने के कारण मलबा हटाने के कार्य में व्यवधान भी आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Video: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुंचे आपदा प्रभावित क्षेत्र देवप्रयाग, प्रभावित लोगों से की मुलाकात, हर सम्भव सहायता का दिया आशवासन