लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमे उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में कृष्णानगर के अवध चौराहे पर एक युवती ने उबर कैब चालक की खूब पिटाई की। वीडियो में यह देखने को मिल रहा है कि युवती चालक को खूब पीट रही है। बीच चौराहे पर तमाशा हो रहा है। कुछ लोग युवक को बचाने का प्रयास करते हैं तो युवती उनपर भी चिल्लाती है। बीच बचाव कर रहे एक युवक को भी युवती ने ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया। साथ में ट्रैफिक पुलिस वाला भी खड़ा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैब का साइड मिरर भी टूट चुका है। साथ ही पीड़ित का फोन भी तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: मसूरी आने वाले पर्यटक रहें सावदान, सड़क पर शराब का सेवन, हुड़दंग व अभद्र व्यवहार कर रहे 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अरेस्ट लखनऊ गर्ल (Arrest Lucknow Girl) आज ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहा है। वहीँ लोगों ने पुलिसकर्मियों के सामने चालक को पीटने पर नाराजगी जताते हुए मामले की जांच की मांग की है।