Video; 2nd खेलो इंडिया विंटर गेम्स: उत्तराखंड की टीम ने अब तक जीते 2 पदक, एक गोल्ड व एक कांस्य पदक

Please Share
कश्मीर, गुलमर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से 1200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। गुलमर्ग में आयोजित दूसरे खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर को विंटर गेम्स में भारत का एक प्रमुख केंद्र स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने देश भर से आए खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस बार अधिकांश राज्यों से इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या लगभग दो गुना हो गई है। यह साफ दर्शाता है कि किस कदर विंटर गेम्स के प्रति खिलाड़ियों का रूझान बढ़ रहा है। खेलो इंडिया विंटर गेम्स 26 फरवरी को शुरू हुआ है और 2 मार्च तक चलेगा।
उत्तराखंड राज्य से भी 26 सदस्यों की 3 टीमें खेलो इंडिया विंटर गेम्स में हिस्सा लेने पहुंचे है जिसमे स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के 7 सदस्य (विकेश डिमरी, मयंक डिमरी, मेनका, शीतल, विमलेश पनवार, शीतल, मेनका), स्नो शोयिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के 4 सदस्य (ललित चौहान, अभिषेक भट्ट, आयुष भट्ट, देवयानी सेमवाल,  राजीव मेहता व लक्ष्मण मेहता), अल्पाइन स्कीइंग से 15 सदस्य (डब्बर सिंह कोच, अनुज, हेमंत, अंकित, सौरभ, अमीषा चौहान, विकेश, शिवांचल, कुलदीप रावत, जयदीप भट्ट, सचिन, मेनका शीतल अभिषेक, दीपक, नरेंद्र रावत, टीम मैनेजर विजयंत रावत वटीमकोच अजय भट्ट शामिल हुए है।
अब तक उत्तराखंड स्की माउंटेनियरिंग टीम ने स्की माउंटेनियरिंग इवेंट में कुमारी मेनका गुंजियाल ने 1 गोल्ड मैडल व कुमारी शीतल ने 1 कांस्य पदक जीतकर नये कीर्तिमान बनाया। जिसके टीम कोच अजय भट्ट व टीम मैनेजर विजयंत रावत है। इन खिलाड़ियों ने उतराखड राज्य का गौरव बढ़ाया है। साथ ही शीतकालीन खेलों के क्षेत्र मै राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान बनाई है।
उतराखड के टीम के कोच अजय भट्ट व विंजयत रावत तथा सभी खिलाड़ियों को  हेलो उत्तराखंड न्यूज़ की तरफ से बहुत बहुत बधाई।

My remarks at the start of #KheloIndiaWinterGames earlier today. https://t.co/izhxqHePia

— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2021

Prime Minister Narendra Modi on Friday inaugurated the second Khelo India Winter Games in #Gulmarg and said that the event is a step towards making Jammu and Kashmir a hub of winter sports in the country. #KheloIndiaWinterGames pic.twitter.com/Nme6UPQhsG

— Kashmiri Indian (@myindia7777) February 26, 2021

You May Also Like