देहरादून: पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 30-04-2021 को वादिनी सुरिंदर पाल निवासी हरिपुर कला, रायवाला देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गयी कि धेवती पूजा (काल्पनिक नाम) उम्र 14 वर्ष के साथ दीपक सिंह पुत्र इंद्रदेव सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर, विद्यापति नगर, जिला समस्तीपुर, बिहार हाल निवासी हरिपुरकला, जनपद देहरादून के द्वारा बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने एवं जान से मारने की धमकी देकर उससे नकदी एवं जेवरात हड़पने तथा अपने निवास से फरार हो जाने संबंधी दी गई।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोविड का कहर जारी: आज 107 मरीज़ों की मौत, 5493 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 3644, देहरादून में 2266 कोरोना पॉजिटिव
उक्त प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा कार्रवाई करते हुए थाना हाजा पर मु0अ0स0- 55/2021 धारा-376,383,506 IPC एवं धारा-3/4 पोस्को अधिनियम बनाम दीपक सिंह पंजीकृत किया गया। साथै ही पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सर्विलांस एवम मुखबिर तंत्र के माध्यम से आज दिनांक 01-05-2021 को अभियोग उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त दीपक सिंह को मोतीचूर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया।
गठित पुलिस टीम में अमरजीत सिंह रावत, थानाध्यक्ष रायवाला, महिला उपनिरीक्षक गीता चौधरी, कांस्टेबल सचिन सैनी, कांस्टेबल प्रदीप गिरी व कांस्टेबल राकेश पवार शामिल थे।