देहरादून: दून पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 11.08.2019 को थाना प्रेमनगर पर वादी राहुल नेगी निवासी सुद्धौवाला, थाना प्रेमनगर, देहरादून की लिखित तहरीर पर फर्जी पंजीकृत जन बन्धन निधि प्राईवेट ।लिमिटेड खोलकर अनेक लोगों से रूपये दुगने करने का लालच देकर करीब 02 करोड की धोखाधडी की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना प्रेमनगर पर अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रेमनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा SOG की मदद से मुकदमें वाछिंत चल रहे अभियुक्त को उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिश देते हुए दिल्ली द्वारिका भरत विहार से आज 25.08.2020 को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में जिला कारागार सुद्धौवाला भेजा गया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलिटेन: आज 485 ओर कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, 6 कोविड पॉज़िटिव मरीज़ों की मौत
अभियुक्त संजीव यादव पुत्र स्व0 सुखवीर यादव, निवासी ग्राम व पोस्ट औरंगाबाद, थाना गुलावटी, जिला बुन्दशहर उ0प्र0, हाल फ्लैट न0 106, प्लॉट 143, भरत विहार थाना, सेक्टर 17 द्वारिका, दिल्ली का रहना वाला था जिसकी उम्र 48 वर्ष है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास इस प्रकार से है।
मु0अ0सं0 158/19 धारा 406/420/120बी भादवि व धारा 3 UPID थाना प्रेमनगर देहरादून
मु0अ0सं0149/19 धारा 406/420/120बी भादवि व धारा 3 UPID थाना डालनवाला देहरादून
मु0अ0सं0 81/19 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि थाना अर्तरा जिला बांदा उ0प्र0
यह भी पढ़ें: हिमालयन हॉस्पिटल में उत्तराखंड का सबसे बड़ा डायलिसिस सेंटर हुआ स्थापित, डायलिसिस मशीन 30 से बढ़ाकर की गई 40