अल्मोडा: नगर पालिका सभागार में शुक्रवार को संस्कृति विरोधी गतिविधियों के खिलाफ जन अभियान के तहत उत्तराखण्ड में भू-माफिया के बढते प्रभाव पर बैठक कर गहरी चिंता जतायी गई। बैठक में कहा गया कि, एक दशक से भू-माफिया उत्तराखण्ड संपदा पर नजर जमाए हैं। साथ ही जमीनों की लूट के खिलाफ संघर्ष करने वाले आन्दोलनकारीयों पर भी इनके हमले तेज हो गए हैं।
विभिन्न संगठनों से बैठक में मौजूद लोगों ने भू-माफियाओं को शासन-प्रशासन का संरक्षण देने की बात कही। उपपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि, डांडा-कांडा में जो संस्था खुली है उसने बहुत ज्यादा अनियमितताएं बरती हैं। उन्होंने कहा कि, 2011 में जिलाधिकारी द्वारा संस्था की संस्तुति को निरस्त करने व उसके सामान को जब्त करने के आदेश भी दिए थे, लेकिन उत्तराखण्ड सरकार ने इतने बडे मामले को दबा दिया। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि सरकार ने इस संस्था को तुरंत निरस्त नही किया, तो विभिन्न संगठन के लोग सडकों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।