VIDEO: विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी व सेविका कर्मचारियों का प्रदर्शन

Please Share

देहरादून: अखिल भारतीय आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका फेडरेशन द्वारा सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के तत्वाधान में 8-9 जनवरी को दो दिवसीय होने वाली हड़ताल के माध्यम से अपनी विभिन्न मांगों को रखने जा रहा है। आज आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
उनकी मांग है कि, 45वें और 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशें लागू की जाए। कर्मचारी के रूप में मान्यता दी जाए और कम से कम 18 हजार प्रति माह न्यूनतम वेतन दिया जाए। साथ ही योजनाओं/आईसीडीएस का निजीकरण न किया जाए। बजट में सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए पर्याप्त आर्थिक आवंटन किया जाए।

You May Also Like