देहरादून: जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, गृहकर या गंदगी संबंधी समस्या है तो अब निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। शहर की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए निगम प्रशासन ने क्षेत्र को पांच जोन में बांट दिया है। जिसके चलते जनता को राहत मिलेगी। उनके समय और धन की बचत होगी। हालांकि अभी इन जोनल कार्यालयों में भवन कर जमा नहीं होगा।
बता दें कि, सीमा विस्तार के बाद नगर निगम अब 60 से बढ़कर 100 वार्डों का हो गया है। ऐसे में निगम का क्षेत्रफल 196.25 वर्ग किलोमीटर हो गया है। जिसके चलते नगर निगम में काम कराने के लिए दूरदराज के लोगों को निगम कार्यालय आना पड़ता है। काम न होने पर उनका समय तो बर्बाद होता ही है, साथ ही धन की भी बर्बादी होती है।
पिछले वर्ष निगम ने राजपुर रोड तथा चकशाहनगर में दो जोनल कार्यालय खोले थे। वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर निगम क्षेत्र को पांच जोन में बांटते हुए उसमें अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी। नई व्यवस्था के तहत सर्वाधिक 25 वार्ड जोन-2 में हैं। इसके अलावा जोन-3 में 22, जोन-1 में 20, जोन-5 में 19 तथा जोन-4 में 14 वार्ड शामिल किए गए हैं। तीनों नए आफिसों में 15 से 20 दिन में काम शुरू हो जाएगा। इससे उस क्षेत्र के लोगों का जोनल कार्यालय में ही समाधान कर दिया जाएगा।
जोनल कार्यालय व उसमें तैनात अधिकारी
जोनल कार्यालय जोनल अधिकारी
शाखा कार्यालय राजपुर विजलदास, सहायक नगर आयुक्त
नगर निगम कार्यालय डॉ. आरके सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी
मोथरोवाला पंचायत भवन सोनिया पंत, उप नगर आयुक्त
हर्रावाला पंचायत भवन वेद प्रकाश बधानी, सहायक अभियंता
आरकेडिया पंचायत भवन रवींद्र कुमार दयाल, सहायक नगर आयुक्त
पांच जोन में इस तरह बांटे गए 100 वार्ड
जोन-1
मालसी, विजयपुर, धौरणखास, दून विहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कॉलोनी, डीएल रोड, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खूवाला, इंदिरा कॉलोनी, अधोईवाला, गुजराडा मानसिंह, डांडा लखौंड, आमवाला तरला।
जोन-2 (मुख्यालय)
किशननगर, घंटाघर कालिका मंदिर, रेसकोर्स उत्तर, एमकेपी, तिलक रोड, खुड़बुड़ा, शिवाजी मार्ग, इंद्रेश नगर, धामावाला, झंडा मोहल्ला, डालनवाला उत्तर, डालनवाला पूरब, डालनवाला दक्षिण, यमुना कॉलोनी, गोविंदगढ़, श्रीदेव सुमन नगर, चंदर रोड एमडीडीए कॉलोनी, बद्रीश कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, वाणी विहार, रीठा मंडी, लक्खीबाग, पटेलनगर पूर्वी, रेस्टकैंप, रेसकोर्स दक्षिण।
जोन-3
राजीव नगर, अजबपुर सरस्वती विहार, माता मंदिर रोड, चंद्र सिंह गढ़वाली अजबपुर, शाह नगर, धर्मपुर, नेहरू कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, देहराखास, विद्याविहार, ब्रह्मपुरी, लोहिया नगर, निरंजनपुर, माजरा, टर्नर रोड, भारूवाला ग्रांट, दीप नगर, केदारपुर, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला, नवादा।
जोन – 4
रांझावाला, ननूरखेड़ा, लाडपुर, नेहरू ग्राम, डोभाल चौक, रायपुर, मोहकमपुर, चकतूनवाला-मियांवाला, नत्थनपुर-1, नत्थनपुर-2, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा, नथुवावाला।
जोन-5
कौलागढ़, बल्लूपुर, विजय पार्क, बसंत विहार, पंडितवाड़ी, इंद्रानगर, सीमाद्वार, इंद्रापुरम, कांवली, द्रोणपुरी, आरकेडिया-1, आरकेडिया-2 पटेलनगर पश्चिम, गांधी ग्राम, सेवलांकला, पित्थूवाला, मेहूवाला, हरभजवाला, चंद्रबनी।
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय के अनुसार सफाई व्यवस्था व जनसुविधाओं का लाभ हर क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए नगर निगम को पांच जोन में बांटा गया है। इन जोन के कार्यालय भी खोल दिए गए हैं। पांच से दस दिन में कार्यालय पूरी तरह से काम करना शुरू कर देंगे। अब दूर-दराज के निवासियों को नगर निगम मुख्यालय में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि उनके क्षेत्र में ही अधिकारी उपलब्ध रहेंगे।