बागेश्वर: विभिन्न विभागों के खिलाफ जनता की शिकायतें बढ़ते जा रही हैं। अब इसे जनता की जागरूकता कहें या जिला प्रशासन पर लोगों का बढ़ता भरोसा। सोमवार को जिलाधिकारी के जनता मिलने कार्यक्रम में पिछले दो सालों का रिकार्ड टूटा है। बागेश्वर में हर सोमवार को लगने वाला जनता दरबार हाॅल इस बार खचाखच भरा हुआ था। दूर दूर से आये लोगों ने विभागों की लापरवाही की जमकर शिकायत जिलाधिकारी से की। लोगों ने शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती और सूखे पड़े नलों में पानी की आपूर्ति करने की मांग की। कपकोट, कर्मी, शामा, गरूड़ और कांडा से भारी संख्या में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के कार्यक्रम में दस्तक दी। जिलाधिकारी ने भी हर एक ग्रामीण की शिकायत को ध्यान से सुना और अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों का यहां आना अच्छी बात है। लेकिन हमें इस बात का पता लगाना हेागा कि लोग यहां क्यों आ रहे हैं। अगर अधिकारी ईमानदारी से अपने अपने विभागों का काम करें तो लोगों को यहां आने की जरूरत ही नहीं होगी। अगर लोग उनके पास आ रहे हैं तो यह अच्छा संकेत हैं लोगों का जिला प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ रहा है।