देहरादून: उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार और राज्य स्तरीय विज्ञापन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जोशी नहीं रहे। कोरोना से संक्रमित होने की वजह से उन्हें आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लंग्स में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने की वजह से उनका निधन हो। उनके निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई लोगों ने शोक जताया है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार और राज्य स्तरीय विज्ञापन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व शोकसंतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशी का निधन उत्तराखण्ड में पत्रकारिता जगत को बङी क्षति है। राज्य सरकार दुःख की इस घङी में उनके परिवार के साथ है। सचिव सूचना दिलीप जावलकर, महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डाॅ अनिल चंदोला सहित सूचना विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी राजेन्द्र जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
राज्य विज्ञापन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र जोशी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) May 7, 2021
उत्तराखंड के वरिष्ठ एवं स्वतंत्र पत्रकार श्री राजेंद्र जोशी जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं। श्री जोशी जी अपनी जन-सरोकारी, निर्भीक एवं प्रखर पत्रकारिता के लिए सदैव याद किए जाते रहेंगे। ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। pic.twitter.com/oBNBnU9Lib
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 7, 2021