बागेश्वर: नुमाईश मैदान में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड सरकार की वयोश्री योजना के तहत बागेश्वर ब्लॉक में विकलांग शिविर का आयोजन किया गया। बारिश के बावजूद भी कई दिव्यांगों ने शिविर का जमकर लाभ उठाया।
वहीँ जिला समाज कल्याण अधिकारी नंदन सिंह गस्याल ने बताया जनपद मुख्यालय में एक दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे बागेश्वर ब्लॉक के दिव्यांग लाभ ले रहे है। डॉक्टरो जाँच कर दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगो की नाप जोख भी ली जा रही है। उन्होंने बताया की शिविर में 60 साल से ऊपर पेंसन धारक, बीपीएल कार्ड धारको के लिए यह योजना उत्तराखंड सरकार दे रही है। एल्मिको कानपूर उत्तरप्रदेश से आए हुए डॉक्टरों की टीम कृत्रिम अंगो की जाँच, आँखों की जाँच, दांत आदि का परीक्षण कर रहे हैं, जनपद में अबतक 950 लोगों का पंजीकरण हो चुका है। जिन्हे कुछ माह बाद इसी नुमाईश मैदान में उपकरण वितरित किये जायेंगे।