देहरादून: शुक्रवार को कंट्रोल रूम के माध्यम से सुबह करीब 5:30 बजे थाना कैंट पर सूचना प्राप्त हुई कि, कैंट क्षेत्रान्तर्गत वीरपुर में लोहे का पुल गिर गया है, उपरोक्त सूचना पर थाना कैंट से तत्काल पुलिस बल मय रेस्क्यु उपकरणों के मौके पर पहुँचे, जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, स्थानीय लोगों व आर्मी के जवानों की सहायता से 100 फ़ीट गहरी खाई से 03 लोगों को रेसक्यू कर सिनर्जी अस्पताल भर्ती करवाया गया। जिसमें मौके पर मोटर साइकिल सवार प्रेम थाना पुत्र तारा थापा निवासी डागरा देहरादून उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। दौराने उपचार मोटर साइकिल धन बहादुर थापा पुत्र आर.एस.थापा निवासी वीरपुर देहरादून उम्र 54 वर्ष की भी मृत्यु हो गयी।
घायल शाहरूख पुत्र शगीर हसन निवासी ढकरानी उम्र 24 वर्ष व जुल्फकार पुत्र शमीर हसन निवासी ढकरानी देहरादून उम्र 20 वर्ष जो कि डम्फर में सवार थे अभी सिनर्जी में उपचाराधीन है। मृतक प्रेम थापा पेशे हलवाई थे जिनकी वीरपुर में मिठाई की दुकान थी। मृतक धन बहादुर थाना एक्स आर्मी के जवान थे। जो कि पुलिस लाइन देहरादून की परिवहन शाखा में संविदा में कार्यरत थे। आस पास मौजूद लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ, कि वीरपुर स्थित पुल 10 साल से अधिक पुराना था। जिसमें तडके सुबह डम्फर जो कि लोड था व 2 बाइक सवार पुल क्रास कर रहे थे। जिसमें पुल अचानक गिर गया। उपरोक्त सम्बन्ध में घायलों व मृतकों के परिजनों को सूचित कर उक्त घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सीएम ने इस पुल की जगह नए पुल का शिलान्यास किया था। दो दिन में नए पुल का काम शुरू होने वाला था। फिलहाल राहत बाचाव कार्य जारी है।