मसूरी: शहर में विश्व वरिष्ठ नागरिक उत्पीडन जागरूकता दिवस के मौके पर शहर के भगत सिंह चौक से गाँधी चौक तक वरिष्ठ नागरिकों और स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बुजुर्गों के सम्मान में जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कहा की जिस प्रकार से आज के समाज में लोग अपने बुजुर्गों को घर से बाहर कर देते हैं, उनका सम्मान नही करते हैं ये बहुत गलत है।
छात्रों ने कहा कि सभी को बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। वहीं इस रैली के माध्यम से रिटायर आईएएस अधिकारी ने कहा की छात्रों द्वारा निकाली गई इस रैली के माध्यम से स्थानीय निवासियों में जागरूकता आएगी साथ ही उनका बुर्जुर्गों के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इश रैली के माध्यम से मसूरी घुमने आये हुए सैलानी भी जागरूक होंगे। इसके अलाना मसूरी वरिष्ठ नागरिक समिति के महामंत्री एन.के सहनी ने भी लोगों को बुजुर्गों का सम्मान करने का संदेश दिया।
नरेश नौटियाल