-अरुण कश्यप
हरिद्वार: वन विभाग की ओर से आज अवैध खनन के खिलाफ एक बडी कार्यवाही श्यामपुर रेंज के अंजनी चेकपोस्ट पर देखने को मिली। सूचना के आधार पर एसडीओ पीके शर्मा अपनी टीम के साथ लगभग 5 बजे चेकपोस्ट पर जा पहुंचे। जहाँ उन्होंने ने एक के बाद एक 15 खनन से भरी गाड़ीयों को अनिमियता के चलते सीज कर दिया। वहीं इस कार्यवाही से अवैध खनन करने वालों में हड़कम्प मच गया।
उप वन प्रभागीय अधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने जब सुबह श्यामपुर वन रेंज स्थित अंजनी चैकपोस्ट पर चैकिंग करते हुए खनन से लदे 15 वाहनों को रोका, तो उनके पास से जो रवन्ने मिले, उनके अनुसार वाहनों में कई गुना अधिक खनन सामग्री पाई गई। यानि रवन्ना यदि 15 टन का है तो उसमे 40 से 50 टन खनन सामग्री पाई गई, जबकि एक वाहन पर फर्जी रवन्ना पाया गया।