वन विभाग के फील्ड कर्मी अब एक साथ लड़ेंगे अपनी लड़ाई

Please Share

देहरादून: वन रक्षक से लेकर रेंजर तक के वन विभाग के करीब दस हजार अधिकारी/ कर्मचारी अब एक मंच पर आकर अपनी मांगों के लिए संघर्ष करेंगे। दो साल पूर्व गठित हुए वन फील्ड कर्मचारी/अधिकारी महासंघ की सोमवार को हुई बैठक में महासंघ की मान्यता लेने का फैसला किया गया। इस महासंघ में वन रक्षकों, उप वन क्षेत्राधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी और वन दरोगा के मान्यता प्राप्त संगठन शामिल हैं।

इस महासंघ में वन रक्षकों, उप वन क्षेत्राधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी और वन दरोगा के मान्यता प्राप्त संगठन शामिल हैं। महासंघ के अध्यक्ष के मुताबिक महासंघ की मान्यता होते ही चारों संवर्गों के लिए पुलिस के समान एक माह का अतिरिक्त वेतन और अन्य मांगों को लेकर लड़ाई लड़ी जाएगी।

महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि फील्ड कर्मचारियों की अपनी अलग समस्याएं हैं। इनको जंगलों में वन्य जीवों के साथ ही तस्करों से मुकाबला करना होता है। इस जोखिम की भरपाई के साथ ही पदोन्नति सहित अन्य मांग मान्यता प्राप्त संगठन करते रहे हैं।

 

You May Also Like