पिथौरागढ़: कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शनिवार को सम्पूर्ण देश में शुभारंभ हो गया है। जनपद पिथौरागढ़ में टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन व सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज की मौजूदगी में हुआ।
जनपद पिथौरागढ़ में जिला एवं महिला चिकित्सालय में कोविड वैक्सीनेशन किया गया। शनिवार को जिला चिकित्सालय में 85 तथा महिला चिकित्सालय में 93 स्वास्थ्य कर्मियों को कुल 178 का टीकाकरण किए गया। प्रथम टीका जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एच सी पंत को लगाया गया। दूसरा टीका जिला चिकित्सालय के निश्चेतक डॉ हरिशंकर कौशिक को, तीसरा निजी चिकित्सालय “नारायण हॉस्पिटल” की महिमा चिकित्सक डॉ प्रीति बिष्ट का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण भारत सरकार द्वारा निःशुल्क लगाया जा रहा है।
वैक्सीनेशन के शुभारंभ अवसर पर विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत, डीडीहाट विधायक विशन सिंह चूफाल, अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा, अध्यक्ष केएमवीएन केदार जोशी, जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे, अध्यक्ष नगर पालिका पिथौरागढ़ राजेन्द्र रावत, अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल, अपर पुलिस अधीक्षक विमल आचार्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एच सी पंत, प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ के सी भट्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेन्द्र वल्दिया, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेन्द्र लुंठी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ व अन्य उपस्थित रहे।