नई दिल्ली: प्रदेश के हजारों कर्मचारियों की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर लगी है। आज न्यायालय ने प्रमोशन में आरक्षण के मसले पर दाखिल एसएलपी पर सुनवाई होने जा रही है। आरक्षण के समर्थन और विरोध में आंदोलन कर रहे संगठन न्यायालय से कोई न कोई फैसला आने की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे संकेत हैं कि मामला फिर अगली सुनवाई के लिए टलता है तो कर्मचारी संगठन पदोन्नति पर लगी रोक हटाने के लिए आंदोलनों को और अधिक तेज कर देंगे।
गौरतलब है कि पदोन्नति में आरक्षण के मामले में प्रदेश सरकार की ओर से भी सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुग्रह याचिका दाखिल है। उत्तराखंड एसी एसटी इंप्लाइज फेडरेशन और सेवायोजन कार्यालय के एक अधिकारी के स्तर पर भी अलग-अलग एसएलपी दाखिल हैं। इन विशेष याचिकाओं पर न्यायालय को सुनवाई करनी हैं।