देहरादून: जहां एक ओर उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है वहीं दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ दी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में आज और कल भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी दी है। इनमें मुख्य तौर पर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर है।
साथ ही मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों के दौरान कई स्थानों पर ओले गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शासन स्तर पर सभी जिलाधिकारीयों को सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश जारी कर दिये गए है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारियों ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों बर्फबारी की संभवना को देखते हुए सतर्कता बरतने के लिए कहा है। ऊंचाई वाले इलाकों में खास नजर रखने के लिए कहा गया है। लोगों को कच्चे घरों की छतों से बर्फ को लगातार हटाते रहने को भी कहा गया है। ज्यादा बर्फ पड़ने की स्थिति में लोगों को निचले इलाकों में आने की सलाह भी दी गई है।