देहरादून: उत्तराखण्ड में मौसम ने करवट बदल ली है। जहां एक ओऱ शुक्रवार शाम हुई तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं तेज आंधी औऱ तूफान से उत्तराखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में मौसम ने ली करवट, रद्द हो सकता है मुख्यमंत्री का दौरा
खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पिथौरागढ़ के मुनस्यारी का दौरा भी रद्द हो गया। बता दें कि मुख्यमंत्री को शनिवार को मुनस्यारी में दो कार्यक्रमों में भाग लेना था। हालांकि देहरादून से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान भी भर चुका था, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हे वापस देहरादून लौटना पड़ा। आपको बता दें कि, पिछले दो दिन के भीतर दून में अधिकतम तापमान में 4.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, अभी अगले 36 से 48 घंटों में दून समेत आसपास के इलाकों में हल्की बौछारों के साथ ही 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।