उत्तराखण्ड में कहर बनकर बरस रही बारिश, लोगों की बढ़ रही मुसीबतें

Please Share

देहरादून:  उत्तराखंड में इन दिनों बारिश कहर बनकर टूट रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हर तरफ बारि‍श ही बारि‍श नजर आ रही है। लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं।लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड में दिनों हर तरफ पानी पानी नजर आ रहा है। पूरे प्रदेश में मौसम की मार चौतरफा पड़ रही है। जहां बारि‍श से भूस्‍खलन हो रहा है तो वहीं भारी बारि‍श के कारण नदि‍यां उफान पर हैं। नदि‍यों के उफान पर रहने से लोग अपने रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रहे हैं। मैदानी इलाकों में बारि‍श के कारण जलमजाव की स्‍थि‍त हो रही है। जि‍ससे लोग खासे परेशान हैं।

उत्तराखण्ड में कहर बनकर बरस रही बारिश, लोगों की बढ़ रही मुसीबतें 2 Hello Uttarakhand News »

बारिश की वजह से पहाड़ी जिलों में लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। भूस्खलन की वजह से बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, हेमकुंड यात्रा मार्ग कई जगह बाधित हैं। देहरादून-मसूरी मार्ग भी बोल्डर आने से बंद हो गया है। वहीं हरि‍द्वार में लगातार हो रही बारि‍श ने लोगों को खासा परेशान कि‍या हुआ है। मनसा देवी की पहाड़ी से मलवा आया, जि‍स कारण ती दुकानें ध्‍वस्‍त हो गई। यह हाल प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों का है। पहाड़ लगातार दरक रहे हैं। मैदानी इलाकों में भी जोरदार बारिश से लोगों की मुसीबत बढ़ा गई है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा किनारे बसे गांव खतरे की जद में आ गये हैं। राजधानी देहरादून में भी देर रात से बारि‍श थमने का नाम नहीं ले रही है। भारी बारि‍श को देखते हुए आनन-फानन में स्‍कूलों की छुटी कर दी गई। वहीं अन्य जगहों पर भी बारिश के कारण लोग घरों में कैद हो गये है। लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। वहीं पहाड़ी इलाकों की बात करें तो कुमाऊं में नैनीताल से लेकर पि‍थौरागढ़,चम्‍पावत,बागेवश्‍वर और दूसरे जि‍लों में भी भारी बारि‍श का कहर जारी है। उत्‍तरकाशी जि‍ले में कई जगहों पर भूस्‍खलन हो रहा है। वहीं भारत मौसम वि‍ज्ञान केंद्र ने केरल से लेकर असम, तमि‍लनाडु, कोलकाता, उत्‍तर प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, ओडि‍शा, अरूणाचल, मेघालय, सि‍क्‍कि‍म, कर्नाटक समेत 16 राज्‍यों में बारि‍श का हाई अलर्ट जारी कि‍या है।

You May Also Like