देहरादून: उत्तराखण्ड में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते लोगों की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। भारी बारिश के कारण लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मैदानी इलाका हो या पहाड़ी हर जगह बारिश ने अपनी कहर ढहा रखा है। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर रास्ते बंद पड़े हैं जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी है। इसके अलावा कई जगहों पर बादल फटने से कई लोगों को भारी नुकसान हुआ है साथ ही कई लोगों के घरों में पानी घूस जाने से लोगों को दूसरों के घरों पर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं मैदानी इलाकों में भी कई जगहों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है जिससे लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।
वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखण्ड के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए 23, 24 और 25 अगस्त को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। खासकर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर तथा चंपावत जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। साथ ही शासन ने भी एडवाइजरी जारी कर सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश, बादल फटने और बज्रपात की आशंका जताई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। लोगों को नदी तटों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है।