देहरादून: यूपी, महाराष्ट्र और दिल्ली की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी वेस्ट एनर्जी प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है। और इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से वेस्ट एनर्जी प्लांट लगाने को लेकर अनुमति मांगी है।राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक वेस्ट एनर्जी प्लांट लगाने को लेकर प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को भेजा गया है।
ख़ास बात ये है कि देहरादून में ‘वेस्ट एनर्जी प्लांट’ लगाने को लेकर शीशमबाड़ा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट संचालित करने वाली कंपनी ने नगर निगम को प्रस्ताव दिया था कि वह वेस्ट एनर्जी प्लांट लगाने को लेकर तैयार है।