देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने हल्की और मध्यम वर्षा और बर्फबारी की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में अगले 36 घंटे में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। इससे पहले भई मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिशके साथ बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी जिसके बाद शनिवार को चमोली में बर्फबारी हुई। वहीं विभाग ने अगले 36 घंटे में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी करते हुए सभी जिला अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।