बागेश्वर: देश-विदेश में उत्तराखण्ड राज्य का नाम रोशन करने वाले नेशनल एथलीट नितिन रावत अपने घर बागेश्वर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें सम्मानित भी किया। नितिन रावत का पैतृक गांव गरुड़ ब्लॉक के अड़ा ग्राम में है। नितिन को बचपन से ही दौड़ में रूचि थी। नितिन कुमाऊँ रेजिमेंट में भर्ती हुए, अब वो कुमाऊँ रेजिमेंट के एथलीट के रूप में जाने जाते है।
नितिन रावत उस समय सुर्खियों में आये जब उन्होंने कुमाऊँ रेजिमेंट की तरफ़ से रियो ओलंपिक 2016 में एथलीट के तौर पर देश का प्रतिनिधित्व किया और जीत के भी आये। अभी हाल में दुबारा से मुंबई मैराथन चैंपियनशिप जीती। नितिन रावत ने कहा कि जब वो 2016 में पहली बार मुंबई मैराथन जीते थे। उसके बाद उन्हें रियो ओलंपिक में जाने का मौका मिला। अब दुबारा से मुंबई मैराथन जीता। अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि वो अप्रैल में लन्दन मैराथन व अक्टूबर में वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं।