देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में सचिवालय में एम.एस.एम.ई. विभाग व उद्योग विभाग और विभिन्न उद्योगपतियों के मध्य फार्मासूटिकल, हैल्थ एण्ड वैलनेस, होटल व रिजोर्ट निर्माण, कॉस्मेटिक्स व स्किन केयर, केबिल्स विर्निर्माण, रोप-वे, स्टोन क्रसर, बैंकिग क्षेत्र, भांग उत्पादन, मक्का से स्टार्च व ग्लूकोस उत्पादन, प्रिटिंग, एम्यूजमेंट पार्क व पिकनिक स्पॉट विकसित करने, खाद्य प्रसस्करण, ऑर्गेनिक, हर्बल व एरोमेटिक उत्पादन, ऐथोनॉल उत्पादन आदि विभिन्न क्षेत्रों में निवेश हेतु लगभग पांच हजार करोड़ रूपये के एमओयू हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार के.एस.पंवार, अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल सहित अन्य उद्योगपति उपस्थित थे। उद्योगपतियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगपति जो पहले से राज्य में कार्य कर रहे है और नए उद्योगपति व निवशक जो राज्य में निवेश के इच्छुक है। उन्होंने बताया कि सभी को उत्तराखण्ड में व्यवसाय व निवेश के लिए पूरा सहयोग व हर संभव सहायता मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा उद्योग जगत के सुझावों को अपनी नीतियों में सम्मिलित किया गया है। उत्तराखण्ड में उद्योग स्थापित करने के इच्छुक लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसके लिए अधिकारी व प्रशासन तंत्र सदैव तैयार है।
मुख्यमंत्री ने सभी उद्योगपतियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निवेश से स्थानीय लोगों के लिये बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर खुलेंगे।
गौरतलब है कि रजस एयरोस्पोर्टस एण्ड एण्वेंचर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा एमएसएमई विभाग व उद्योग विभाग के साथ रोपवे निर्माण, एयरो एण्डवेंचर फैसिलिटी पार्क, हाल सफारी, हॉट एयर बेलूनिंग, कैफेटेरिया व लॉन्ज विकसित करने हेतु 2020 करोड़ रूपये का एमओयू हस्ताक्षर किया गया। विभाग व कुमार ग्रुप ऑफ इण्डस्ट्रिज के बीच एमडीएफ बोर्ड निर्माण, रूद्रपुर में हॉलिस्टिक हॉस्पिटल निर्माण, मक्का प्रसंस्करण हेतु 1160 करोड़ रूपये का एमओयू किया गया। इण्डियन इण्डस्ट्रिज हैम्प ऐसोसियेशन के साथ भांग उत्पादन हेतु 650 करोड़ रूपये का एमओयू किया गया। उत्तम शुगर देहरादून के साथ डिस्टलरी उत्पादन के क्षेत्र में 145 करोड़ एमओयू किया गया। मानस बंधु बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ रिजॉर्ट व एम्यूजमेन्ट पार्क निर्माण हेतु 70 करोड़ रूपये का एमओयू किया गया। पैक लैब्स देहरादून के साथ प्रिन्टिंग के क्षेत्र में 30 करोड़ रूपये का एमओयू किया गया।
एचडीएफसी बैंक ने सभी जिलों में अपनी शाखाएं खोलने व निवेशकों को उदार शर्तो पर ऋण देने हेतु एमओयू हस्ताक्षर किया। कॉपमेड फार्मा देहरादून द्वारा फार्मासूटिकल के क्षेत्र में 160 करोड़ रूपये का एमओयू किया गया। सारा ग्रुप ऑफ कम्पनीज द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निवेश हेतु 260 करोड़ रूपये का एमओयू किया गया। गोल्ड प्लस ग्लास इण्डस्ट्रिज द्वारा फलॉट ग्लास विर्निर्माण हेतु 600 करोड़ रूपये का एमओयू किया गया। क्वेंटा केबिल्स द्वारा केबिल्स विर्निर्माण हेतु 35 करोड़ रूपये का एमओयू किया गया। क्वेड्रा इन्फ्रा द्वारा ऑप्टिकल फाइबर , मोबाइल टावर, बिजली के खम्बे आदि को लगवाने हेतु 250 करोड़ रूपये का एमओयू किया गया।