रुड़की: रुड़की के नगला कूबड़ा गांव में ब्लॉक प्रमुख के परिवार के घर आगजनी और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने मृतक ग्राम प्रधान के सात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हैं। वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों पर पैनी नजर रख रही है। साथ ही ग्रामीणों से शांति की अपील कर रही है।
शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रुड़की स्थित रामनगर कोर्ट के बाहर नगला कूबड़ा गांव के प्रधान कमरे आलम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक ग्राम प्रधान के परिजनों में रुड़की के ब्लॉक प्रमुख पर हत्या का शक जताया था। साथ ही गांव में स्थित ब्लॉक प्रमुख के परिवार के घर पर रात में धावा बोल दिया था। गुस्साए परिजनों और प्रधान समर्थकों ने तोड़फोड़ कर घर में आगजनी कर दी थी। इतना ही नहीं बाइकें, कार समेत अन्य सामान में आग लगा दी थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया था। साथ ही ब्लॉक प्रमुख के परिजनों को सुरक्षित घर से बाहर निकाला था। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए रात में ही पुलिस बल तैनात कर दिया था।