उत्तराखंड: एक बार फिर बढ़े बिजली के दाम

Please Share

उत्तराखंड: प्रदेश के घरेलू समेत सभी  श्रेणियों के सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिल में एक अक्टूबर से बढ़ोतरी कर दी गई है। उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन ने बिजली की नई दरें लागू कर दी हैं। बिजली की दरों के बढ़ने से सभी उपभोक्ताओं पर कुल मिला कर 8.99 प्रतिशत बढ़ोतरी का बोझ पड़ेगा। सबसे अधिक बोझ दुकान, होटल सहित इस तरह का व्यवसाय करने वालों पर पड़ेगा। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने यूपीसीएल की याचिका पर सुनवाई के बाद अंतरिम आदेश जारी किए थे।

इन आदेशों के क्रम में यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा ने आदेश जारी कर दिए। निगम ने अपना घाटा पाटने के लिए सभी श्रेणियों की विद्युत दरों में औसतन 8.99 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग की थी। इस वृद्धि से निगम को अतिरिक्त 295 करोड़ की आय होगी। बढ़ी हुई दरें 31 मार्च 2020 तक प्रभावी रहेंगी।

ये हैं बिजली की नई दरें

श्रेणीवर्तमान दरेंवृद्धि (पैसे प्रति यूनिट)
घरेलू4.2339
अघरेलू6.1053
सरकारी5.4547
एलटी उद्योग5.7653/50
एचटी उद्योग5.7950
रेलवे ट्रैक्शन49
मिक्स लोड49
बीपीएल22

 

You May Also Like