देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। मैदानी इलाकों में हल्की धूप खिली है। उधर देर शाम को नैनीताल में बिजली गिरने से नर्सिंग की दो छात्राएं झुलस गईं और तीन बेहोश हो गईं। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ स्थानों पर चमक और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ भी गिर सकती है। यमुनोत्री घाटी में सुबह से ही बारिश की हल्की फुहारें गिर रही हैं। चमोली में भी बादल छाए हुए हैं। वहीं, राजधानी दून के कई इलाकों में भी बारिश हो सकती है। शनिवार को पहाड़ में हुई बर्फबारी के बाद से ही ठंड में भी इजाफा हुआ है।