उत्तराखंड: अयोध्या फैसले पर फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करने को लेकर भाजपा पार्षद पर मुकदमा दर्ज

Please Share

रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा के एक पार्षद ने फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। और इस भड़काऊ पोस्ट की जानकारी मिलते और मामले की संवेदनशीलता समझते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही पार्षद को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। इधर, पार्षद पर कानूनी कार्रवाई नहीं करने को लेकर दबाव भी बनाया गया, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी।

शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर पर फैसले को देखते हुए पुलिस सभी समुदायों से सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रही थी। पुलिस सोशल मीडिया सेल बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर नजर रख रही थी।

इसी सत्ताधारी पार्टी भाजपा के शिवनगर वार्ड से पार्षद शिव कुमार गंगवार ने फेसबुक पर अमर्यादित पोस्ट डाल दी। भड़काऊ पोस्ट डालने के बाद खलबली मच गई। पोस्ट के बाद खुफिया विभाग और सोशल मीडिया सेल ने ट्रांजिट कैंप पुलिस को मामले की सूचना दे दी।

पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद आरोपी पार्षद को हिरासत में ले लिया। साथ ही पार्षद शिव कुमार गंगवार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

You May Also Like