उत्तरकाशी: मंगलवार को एनटीपीसी की ओर से जिला अस्पताल को नई प्रधान की गई। एंबुलेंस को विधायक गोपाल सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला अस्पताल में अब भटवाड़ी व डुंडा स्वास्थ्य केंद्र समेत 13 एंबुलेंस मरीजों को आपातकालीन सेवाएं देने के लिए मुस्तैद हैं।
गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो, इसके लिए बीते साढ़े तीन साल में कई ऐतिहासिक कार्य हुए है। विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में बीते साढ़े तीन सालों में 943 डाॅक्टरों की नियुक्ति हुई जबकि उससे पूर्व 17 वर्षों में राज्य भर में केवल 796 डाॅक्टरों की ही नियुक्ति हो सकी थी। इस लिहाज से देखा जाए तो जितने डाॅक्टरों को 17 वर्षों में नियुक्ति नहीं मिल सकी, उससे ज्यादा डाॅक्टरों को केवल तीन साल में ही तैनाती दी गई है। जिससे दूर दराज इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हुई है, तो वर्षों से रेफर सेंटर कहलाए जाने वाले स्वास्थ्य केंद्र मरीजों को समुचित उपचार मुहैया करवा रहे हैं।