ब्रेकिंग: उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Please Share

उत्तरकाशीः गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी शहर में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जहां पहला झटका सुबह 11:23 बजे आया, रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई। वहीं दूसरा झटका 11:58 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई।

जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी में आए भूकंप के दोनों झटकों का केंद्र डुंडा में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था। भूकंप के झटकों के बाद लोग डर गए और अपने घरों से बाहर निकलकर भागे। हालांकि अभी तक किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

वहीँ जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र व आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये हैं। साथ ही जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस आदि को सक्रिय करने के आदेश हुए हैं।

You May Also Like