-संवाददाता कृष्णपाल सिंह रावत
थत्यूड: भवान नगुण मोटर मार्ग अलमस के पास भूस्खलन से बार-बार बाधित हो रहा है। यहाँ पिछले एक महीने में कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं।जिस कारण लोग दहशत में है। यहीं पर पिछले दिनों एक कार के ऊपर से मलबा आने के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।
लेकिन हैरानी की बात है कि, विभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस मार्ग पर लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और लोग दहशत के साये में ही इस मार्ग से आवाजाही के लिए मजबूर हैं। यहाँ पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह चौहान ने विभाग से मांग की है कि, उक्त स्थान को जल्द से जल्द सुरक्षित किया जाए, ताकि लोग यहाँ आसानी से बिना डर व परेशानी के आवाजाही कर सके। क्योंकि उक्त मोटर मार्ग उत्तरकाशी-देहरादून को जोड़ता है और 24 घंटे आवागमन बना रहता है। यहाँ रात्रि में मार्ग के बाधित होने पर या मलबा व पत्थर गिरने पर वाहनो व लोगों को ज्यादा खतरा रहता है।