बागेश्वर: उत्तरायणी मेले को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है। नगरपालिका सभागार में तैयारियों को लेकर एक बैठक हुई। जिसमें मेले के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
वहीँ पालिकाध्यक्ष ने कहा कि, मेले का सफल और भव्य आयोजन करना पालिका व प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। नगरपालिका सभागार में उत्तरायणी मेले को लेकर बैठक हुई। उत्तरायणी मेला पौराणिक, धार्मिक और व्यापारिक मेला है, जिसे भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में बाहर से आने वाले कलाकार, व्यापारी और आगंतुकों के लिए उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
उत्तरायणी मेले के सफल संचालन के लिए सांस्कृतिक समिति, स्वागत समिति, झांकी व्यवस्था, मंच व्यवस्था, आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, अलाव व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, खेल समिति, मेहंदी समिति, ऐपण प्रतियोगिता, कुमाउनी व्यंजन और प्रचार-प्रसार समिति का गठन किया गया है। जिन्हें अलग-अलग दायित्व दिए गए हैं।