बागेश्वर: बागेश्वर के ऐतिहासिक नुमाइसखेत मैदान में लगे उत्तरायणी कौतिक में समापन अवसर पर आयोजित स्टार नाइट में लोक कलाकारों ने समा बांधा। उत्तरायणी मेले की अंतिम स्टार नाईट लोक गायककार प्रियंका महर व हास्य कलाकार पवन पहाड़ी के नाम रही। कड़ाके की ठंड के बीच दर्शकों ने देर रात तक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया।
बागेश्वर में 8 दिवसीय उत्तरायणी मेले के अंतिम दिन स्टार नाईट में कुमाऊँनी-गढ़वाली गीतों की धूम रही। प्रियंका महर के कुमाऊंनी और गढ़वाली गीतों पर दर्शकों को खूब नचाया। वहीं उन्होंने बॉलीवुड गीतों से दर्शकों को देर रात तक कार्यक्रम से बांधे रखा। वहीं कुमाऊँ के उभरते हास्य कलाकार पवन पहाड़ी ने कुमाउँनी भाषा में हास्य व्यंग कर दर्शकों को खूब गुदगुदाया। बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद मेला पंडाल में दर्शकों की काफी भीड़ रही। दर्शकों के उत्साह को देखते हुये कलाकारों ने भी एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसी के साथ उत्तरायणी मेले का समापन हो गया है। वहीं मेले के दौरान मौसम खराब होने के चलते व्यापारिक मेले की अवधि 30 जनवरी तक बढ़ा दी गयी है।