उत्तरकाशी: लोकसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन लगातार पैनी नजर बनाए हुए है। इसको लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में शराब बरामद की जा रही है। उत्तरकाशी में देर रात को आबकारी विभाग ने 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत करीब 25 लाख आंकी गई है।
जिला आबकारी विभाग के हाथों एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने धौतरी क्षेत्र में 500 पेटी अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है। बताया जा रहा है शराब की इतनी बड़ी खेफ चुनावी आचार संहिता के दौरान चुनावी माहौल बनाने के लिए सप्लाई की जा रही थी। फिलहाल आबकारी विभाग की टीम डीईओ हरीश चंद्र तथा आबकारी निरीक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में ब्रांड बॉयज अवैध शारब की गिनती में लगी हुई है। अवैध शराब की कीमत 25 लाख रुपये आंकी जा रही है।