देहरादून : नैनीताल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहे जस्टिस नारायण सिंह धानिक, जस्टिस रमेश चंद्र खुल्बे तथा सर्वोच्च न्यायालय के सेक्रेटरी जनरल रहे जस्टिस रवींद्र मैठाणी को उत्तराखंड हाईकोर्ट में जज बनाया गया है। तीनों को उत्तराखंड हाई कोर्ट का जुज बनाये जाने का प्रस्ताव पिछले महीने भेजा गया था। शुक्रवार को नियुक्ति की अधिसूचना हाई कोर्ट पहुंचने के साथ ही साफ हो गया है। माना जा रहा है कि जल्द तीनों नव नियुक्त जज हाईकोर्ट ज्वाइन कर लेंगे।
शुक्रवार को केंद्रीय संयुक्त सचिव राजेंद्र कश्यप के हस्ताक्षरों से जारी अधिसूचना उत्तराखंड हाईकोर्ट पहुंची। तीनों जज सोमवार को शपथ ले सकते हैं। 31 अक्तूबर को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई तथा न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर तथा न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ की कोलेजियम ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज के रूप में न्यायमूर्ति नारायण सिंह धानिक, न्यायमूर्ति रमेश चंद्र खुल्बे तथा न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी के नामों की संस्तुति की थी। शुक्रवार को उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी हो गई।