नरेश नौटियाल की रिपोर्ट;
केम्पटी: देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जंहा जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है, वंही विश्व विख्यात पर्यटक स्थल केंपटी फॉल ने देर रात 2 बजे अपना रौद्र रूप दिखाया। यह विडियो रात के 2 बजे का है, जो झरना पर्यटकों को अपनी और आकर्षित था, उसी झरने ने देर रात को अपना रोद्र रूप दिखाया। झरने को देखकर ऐसा लग रहा जैसे पहाड़ पर कोई बादल फटा हो।
भारी बारिश होने से कैम्पटी फॉल पर दुकानों के अन्दर मलवा भी भर गया, जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है। वंही झरने में छोटे छोटे पत्थर आने से पर्यटकों को झरने में नहाने को नहीं भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: LIVE-देहरादून में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस