उत्तराखंड बोर्ड 2019 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। जिसमें एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। पिछले साल भी परिणामों में बेटियों का दबदबा रहा था। हाईस्कूल में सरस्वती विद्याय मंदिर नडुवावाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड टॉप कर राजधानी का नाम रोशन किया है।
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज जारी हो चुका है। इस बार2वी मे 80.13 फीसदी छात्र हुए पास है। 10वी मे 76.43 फीसदी विद्यार्थी पास हुए है। जबकी पिछले साल 12वी मे 78.98 फीसदी विद्यार्थी और दसवीं मे 75.57 विद्यार्थी पास हुए थे । इस बारदसवीं में एसवीएमआईसी नथुआवाला की अनंता सकलानी 495 (99 फीसदी) अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल 493 अंकों के साथ दूसरे और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सितारगंज ऊधमसिंह नगर की सुरभि गहतोड़ी 98.40 फीसदी (492) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
वहीं शिक्षा मंत्री ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाए दी है। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) में इस बार हाईस्कूल में 1,49,950 एवं इंटरमीडिएट में 1,24,867 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है। मूल्यांकन 20 अप्रैल से 4 मई के बीच हुआ था। पिछली बार 26 मई को रिजल्ट जारी हुआ था। 2018 में हाईस्कूल का रिजल्ट 74.57 एवं इंटरमीडिएट का 78.97 प्रतिशत रहा था।