उत्तराखंड: तीरथ कैबिनेट के आज के फैसले, शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल दी यह जानकारी

Please Share
देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को हुई तीरथ कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्‍ताव लाए गए जिसमे से इन प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई, जिसकी जानकारी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी। 
कैबिनेट में इस प्रस्तावों पर लगी मोहर। 
  • कुंभ के कामों में दी गयी शिथिलता, 4 भागों में बांटा गया काम
  • हरिद्वार में कुंभ दिव्या भव्य हो, इसके लिए मेला अधिकारी के प्रस्ताव पर नए प्रस्तावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट, शौचालय आदि के लिए नियमावली के प्रावधानों में समय अभाव एवं कार्यों की तत्कालीन को देखते हुए शिथिलता प्रदान की गई है
  • गोपन विभाग का नाम बदलकर मंत्रिपरिषद किया गया, कैबिनेट ने दी मंज़ूरी
  • कुंभ मेला 2021 के तहत नगर निगम हरिद्वार की पोस्ट अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए पूर्व में स्वीकृत 3664.60 लाख के कार्यों की रीपैकेजिंग करते हुए 5 पैकेट बनाए जाने की स्वीकृति। इसके अलावा मैन पावर के टेंडर में 249.76 लाख के अधिक लागत का अनुमोदन प्रदान किया गया।
  • फोर्टिस अस्पताल का अनुबंध बढ़ाया गया, जिससे उत्तराखंड के वासियों का होगा हार्ट का उपचार 
  • कोटद्वार में मेडिकलकल कालेज बनाये जाने के लिए 1 करोड़ रुपये डीपीआर बनाने के लिए किया गया जारी 
  • कैबिनेट भारत सरकार को मेडिकल कालेज बनाने के लिए भी भेजेगी प्रस्ताव 
  • सत्रावसान को कैबिनेट ने दी मंजूरी

यह भी पढ़ें: Video: बागेश्वर: कुमाऊँ को गैरसैंण मण्डल में मिलाए जाने का विरोध तेज, आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल बने शासकीय प्रवक्ता, तीरथ सरकार ने सौंपी यह ज़िम्मेदारी

 

You May Also Like