देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 07:30 बजे की रिपोर्ट में 279 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले में 18 (11 का डेटा नहीं दिया गया है व 7 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), चम्पावत ज़िले से 1 (पिलिभित से), देहरादून ज़िले से 50 (20 का डेटा नहीं दिया गया है व 30 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), हरिद्वार ज़िले से 74 (42 का डेटा नहीं दिया गया है व 32 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), नैनीताल ज़िले से 20 (डेटा नहीं दिया गया है), पौड़ी ज़िले से 3 (2 बिहार से व 1 जालंधर से), पिथौरागढ़ ज़िले से 26 (13 इंडोर मरीज़ जो प्राइवेट हॉस्पिटल से आए है, 4 का डेटा नही दिया गया है व 9 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), टिहरी ज़िले से 1 (डेटा नही दिया गया है), उधमसिंह ज़िले से 81 (80 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए व 1 का डेटा नहीं दिया गया है) व उत्तरकाशी ज़िले से 5 (1 वेस्ट बंगाल से व 4 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए) संक्रमित मरीज़ पाए गए है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक हुई समाप्त, लिए गए यह महत्वपूर्ण फैसले
कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6866 हुई है। वहीँ अब तक राज्य में कुल मिलाकर 72 मौत हुई है। आज एक 50 साल के पुरुष कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है जिनकी मौत वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन, टाइप I और II रेस्पिरेटरी फेलियर से हुई है। वहीँ दूसरी मौत एक 23 साल की महिला मरीज़ की सुशीला तिवरी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में हुई है जिनकी मौत शॉक, एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस / कार्डिक अरेस्ट के कारण हुई है।
यह भी पढ़ें: देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हैली सेवा शुरू, आरसीएस उड़ान योजना के अन्तर्गत शुरू हुई हैली सेवा