उत्तराखंड: आज 235 ओर कोरोना पॉज़िटिव, स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में आज सिर्फ 1 कोविड पॉज़िटिव मरीज़ की मौत, जबकि एम्स ऋषिकेश की रिपोर्ट में 48 घण्टे में 8 मौत

Please Share

देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 07:30 बजे की रिपोर्ट में 235 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 3, बागेश्वर ज़िले से 0, चमोली ज़िले से 25, चम्पावत ज़िले से 3, देहरादून ज़िले से 49, हरिद्वार ज़िले से 55, नैनीताल ज़िले से 21, पौड़ी ज़िले से 3, पिथौरागढ़ ज़िले से 0, रुद्रप्रयाग ज़िले से 0, टिहरी ज़िले से 32, उधमसिंह ज़िले से 21 व उतरकाशी ज़िले से 23 संक्रमित मरीज़ पाए गए है।

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12175 हुई है। वहीँ अब तक स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में राज्य में कुल मिलाकर 152 मौत हुई है। आज एक 72 साल की महिमा कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की मौत दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में हुए है, जिनकी मौत भयलेटरलट नुमानियाटिस/CKD, टाइप II डायबिटीज मेलिटस/हाइपरटेंशन, सीवियर अनीमिया के कारण हुई है। 

वहीं एम्स ऋषिकेश द्वारा आज अपनी हेल्थ बुलिटिन में पिछले 48 घण्टे में 8 मौत दर्शायी है।

यह भी पढ़ें: 2018 बैच की आईएएस अपूर्वा पान्डे ने रानीखेत संयुक्त मैजिस्ट्रेट का संभाला चार्ज

यह भी पढ़ें: एम्स ऋषिकेश में पिछले 48 घंटे में 8 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत,15 लोगों कोविड पॉजिटिव

स्वस्थ हुए मरीज़ों की अब तक की संख्या 8100 हुई है। जिसमे आज 352 (अल्मोड़ा ज़िले से 1, बागेश्वर ज़िले से 1, चमोली ज़िले से 4, चम्पावत ज़िले से 2, देहरादून ज़िले से 20, हरिद्वार ज़िले से 218, नैनीताल ज़िले से 85, पौड़ी ज़िले से 5, उत्तरकाशी ज़िले से 4, उधमसिंह नगर ज़िले से 7, रुद्रप्रयाग ज़िले से 0, पिथौरागढ़ ज़िले से 0 व टिहरी ज़िले से 4) मरीज़ों को छुट्टी दी गयी है। अब 44 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।

अब 3879 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून ज़िले से 541, पौड़ी गढ़वाल ज़िले से 55, टिहरी गढ़वाल ज़िले से 189, उदमसिंह नगर जिले से 914, चमोली जिले से 87, नैनीताल जिले से 570, उत्तरकाशी ज़िले से 182, पिथौरागढ़ जिले से 41, बागेश्वर जिले से 24, हरिद्वार ज़िले से 1095, रुद्रप्रयाग जिले से 51, चम्पावत ज़िले से 83 और अल्मोड़ा ज़िले से 47 मरीज़ है। वहीं आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 3773  तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 5038 है।

कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक व शेयर करें: https://www.facebook.com/hellouttarakhandnews

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक व सब्सक्राइब करें http://www.youtube.com/c/HelloUttarakhandNews

You May Also Like

Leave a Reply