देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 07:30 बजे की रिपोर्ट में 118 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले में 3 (डेटा नहीं दिया गया है), बागेश्वर ज़िले में 1 (डेटा नही दिया गया है), चमोली ज़िले से 1 (संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आया हुआ), देहरादून ज़िले से 55 (40 का डेटा नहीं दिया गया है व 15 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), हरिद्वार ज़िले से 6 (2 का डेटा नहीं दिया गया है व 4 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए), नैनीताल ज़िले से 34 (17 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए व 17 का डेटा नहीं दिया गया है), पौड़ी ज़िले से 4 (3 दिल्ली से व 1 का डेटा नही दिया गया है), रुद्रप्रयाग ज़िले से 3 (1 का डेटा नही दिया गया है, 1 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आया हुआ व 1 दिल्ली से), उधमसिंह ज़िले से 5 (डाटा नहीं दिया गया है), टिहरी ज़िले से 5 (2 जम्मू कश्मीर सेे, 1 का डाटा नहीं दिया गया है व 2 मुम्बई से) व उत्तरकाशी ज़िले से 1 (डेटा नहीं दिया गया है) संक्रमित मरीज़ पाए गए है।
यह भी पढ़ें: जनपद पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र में कुदरत का कहर जारी, भारी बारिश बनी लोगों के मुसीबत का कारण, घर छोड़ने को मजबूर
कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7183 हुई है। वहीँ अब तक राज्य में कुल मिलाकर 80 मौत हुई है। आज एक 65 साल के पुरुष मरीज़ की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है जिनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। इनको एम्स ऋषिकेश में लाने से पहले ही मौत हुई थी। मरने के बाद इनका कोविद टेस्ट लिया गया था जो पॉजिटिव पाया गया है।l
वहीँ दूसरी मौत एक 75 साल की महिला मरीज़ की एम्स ऋषिकेश में हुई है जिनकी मौत कार्डिक अरेस्ट, रेस्पिरेटरी फेलियर के कारण हुई है।
तीसरी मौत एक 24 साल की महिला कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की एम्स ऋषिकेश में हुई है जिनकी मौत रिफ्रैक्टरी सेप्टिक शॉक, ARDS, कोविंद-19, नुमानिया आदि बीमारियों से हुई है।
चौथी मौत एक 60 साल केे कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में हुए है जिनकी मौत बाईलेटरल नुमानियातीस, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस आदि बीमारियों से हुई है।
यह भी पढ़ें: धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार, लोगों की जान बचाने की एवज में 2022 का इलेक्शन न लड़ने को भी तैयार
स्वस्थ हुए मरीज़ों की संख्या अब 4168 हुई है। जिसमे आज 172 मरीज़ों (अल्मोड़ा ज़िले से 0, बागेश्वर ज़िले से 0, चमोली ज़िले से 0, चम्पावत ज़िले से 0, देहरादून ज़िले से 95, हरिद्वार ज़िले से 1, नैनीताल ज़िले से 65, पौड़ी ज़िले से 1, उत्तरकाशी ज़िले से 0, उधमसिंह नगर ज़िले से 3, रुद्रप्रयाग ज़िले से 0, पिथौरागढ़ ज़िले से 0 व टिहरी ज़िले से 0) मरीज़ों को छुट्टी दी गयी है। अब 38 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।
अब 2897 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून ज़िले से 422, पौड़ी गढ़वाल ज़िले से 26, टिहरी गढ़वाल ज़िले से 57, उदमसिंह नगर जिले से 779, चमोली जिले से 10, नैनीताल जिले से 419, उत्तरकाशी ज़िले से 69, पिथौरागढ़ जिले से 73, बागेश्वर जिले से 7, हरिद्वार ज़िले से 891, रुद्रप्रयाग जिले से 9, चम्पावत ज़िले से 49 और अल्मोड़ा ज़िले से 86 मरीज़ है। वहीं आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 3277 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 3964 है।