उत्तराखंड: कैबिनेट में आज हुए यह महत्वपूर्ण फैसले

Please Share
देहरादून: कैबिनेट की आज की बैठक खत्म हुई है जिसके बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इन फैसलों की जानकारी। 
  • वित्त विभाग के द्वारा सहायक लेखा अधिकारी के पदों पर पदोन्नति होने वाले अधिकारियों के लिए नियमावली में बदलाव
  • समाज कल्याण विभाग के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति को बढ़ाया को बढ़ाया गया
  • उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली एक्ट बनाने के अध्यादेश को कैबिनेट ने दी मंजूरी
  • दंगे में सरकारी और नीजी सम्पत्ति को होने वाले नुकसान को दंगाईयों से वसूली होगी
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन की प्रक्रिया में भी किया गया बदलाव
  • लॉटरी के माध्यम से होगा आंवटन
  • 7 चरणों मे कुल 6 लाख दिया जाता था
  • अशासकीय विधायलो में भर्ती में जो रोक लगाई गई थी उसके लिए बनाई गई समिति
  • न्याय विभाग के तहत फैमली कोर्ट बनाये गए है
  • 4 जनपदों में 1 चाइल्ड काउंसलर और जर्नल काउंसलर के पद बढ़ाये गए

 

You May Also Like